'टैलेंटेड इंडिया न्यूज' के इस खास कार्यक्रम में हमने चर्चा की प्रसिद्ध होम्योपैथिक डाॅक्टर गौरांग गायकवाड़ से। डाॅ. गौरांग इंग्लैण्ड, स्वीजरलैंड सहित दुनियाभर में हौम्योपैथी पर प्रेजेंटेशन दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इस पद्धति में लगातार हो रहे शोध और अन्य विषयों पर भी डाॅक्टरों को जागरुक करने का कार्य किया है।